हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 05 मार्च 2025
अलीगढ़ में जिला स्तरीय क्लस्टर सुविधा ईकाई एवं भौगोलिक उपदर्शन समिति की महत्वपूर्ण बैठक 10 मार्च को आयोजित की जाएगी। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में यह बैठक अपरान्ह 12:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत होगी।
इस बैठक का उद्देश्य जिले में क्लस्टर आधारित विकास को गति देना तथा भौगोलिक उपदर्शन समिति के कार्यों की समीक्षा करना है। इसमें विभिन्न विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे और क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी प्रखर कुमार सिंह ने बैठक को लेकर संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित एजेंडे के अनुसार आवश्यक सूचनाओं एवं दस्तावेजों के साथ बैठक में समय से उपस्थित रहें।
बैठक के संभावित प्रमुख बिंदु:
- क्लस्टर सुविधा ईकाई के कार्यों की समीक्षा
- भौगोलिक उपदर्शन समिति की प्रगति रिपोर्ट
- विभिन्न विभागों की क्षेत्रीय विकास योजनाओं पर चर्चा
- क्लस्टर विकास हेतु आवश्यक नीतियों का निर्धारण
- आगामी विकास कार्यों की प्राथमिकताओं पर विचार-विमर्श
इस बैठक से अलीगढ़ जिले में आर्थिक, औद्योगिक और बुनियादी ढांचे के विकास को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। जिलाधिकारी संजीव रंजन के नेतृत्व में प्रशासन विभिन्न योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रयासरत है।