08 मार्च को आयोजित होगी राष्ट्रीय लोक अदालत
हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़ 13 फरवरी 2024 जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में 17 फरवरी को सांय 05ः30 बजे कलैक्ट्रेट सभागार में 08 मार्च को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की भव्य सफलता के लिए बैठक का आयोजन किया जाएगा।
अपर जिलाधिकारी न्यायिक एवं नोडल अधिकारी लोक अदालत अखिलेश कुमार यादव ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि बैठक में सभी एसडीएम, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।