लखनऊ के BBD इलाके में मौत का नाच, गाड़ियां आपस में टकराई…चार की मौत, 7 घायल

हिन्दुस्तान मिरर | 24 जनवरी 2025 लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र में किसान पथ पर गुरुवार शाम लगभग 7:30 बजे एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें चार गाड़ियाँ आपस में टकरा गईं। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज लोहिया संस्थान में चल रहा है।

हादसा तब हुआ जब बदायूं निवासी मोहम्मद आरिफ खान अपनी इनोवा कार से किसान पथ के रास्ते कुर्सी रोड की ओर जा रहे थे। कार में कुल नौ लोग सवार थे। अनौरा कला गांव के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने इनोवा कार को जोरदार टक्कर मारी, जिससे कार कई बार पलटते हुए सड़क किनारे रुक गई। इसके बाद अनियंत्रित कंटेनर ने ओमनी वैन को टक्कर मारी, जिससे वैन कंटेनर में फंस गई और कंटेनर उसे घसीटते हुए आगे बढ़ा, अंततः एक ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर में वैन के परखच्चे उड़ गए।

मृतकों में चिनहट के देवा रोड निवासी किरन यादव (38), उनके बेटे कुंदन (20), पड़ोसी बंटी उर्फ हिमांशु (17), और मुजफ्फरनगर निवासी शहजाद (45) शामिल हैं। घायलों में शाहजहांपुर निवासी राजन, बरेली निवासी तसलीम, रामपुर निवासी इंतजार, अमरोहा निवासी शाहरुख, बरेली निवासी शकील अहमद और चिनहट निवासी लाले यादव उर्फ शोभित शामिल हैं।

पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर क्रेन की मदद से फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल भेजा। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दुर्घटना स्थल पर अंधेरा था, जिससे हादसा होने की आशंका है। स्थानीय लोगों ने किसान पथ पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की मांग की है।

हादसे के बाद किसान पथ पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने दो घंटे की मशक्कत के बाद खुलवाया।

इस दुखद घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *