कपिल मिश्रा ने किया नामांकन, रोड शो में दिखा जनसमर्थन
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने करावल नगर विधानसभा क्षेत्र से कपिल मिश्रा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। कपिल मिश्रा ने आज अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन से पहले उन्होंने एक भव्य रोड शो का आयोजन किया, जिसमें भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी भाग लिया। रोड शो के दौरान क्षेत्र में भारी जनसमर्थन देखने को मिला।
कपिल मिश्रा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में जनता से अपील की, “आज करावल नगर विधानसभा से अपना नामांकन दाखिल करूंगा। आप सभी से निवेदन है कि मुझे अपना आशीर्वाद देकर अनुग्रहित करें।”
करावल नगर: भाजपा का मजबूत गढ़
करावल नगर विधानसभा सीट दिल्ली में भाजपा के गढ़ों में से एक मानी जाती रही है। 1993 से लेकर 2013 तक इस सीट पर भाजपा का कब्जा रहा। हालांकि, 2015 में आम आदमी पार्टी (आप) के टिकट पर कपिल मिश्रा ने भाजपा की जीत का सिलसिला तोड़ा। इसके बाद 2020 में भाजपा के मोहन सिंह बिष्ट ने इस सीट पर पुनः कब्जा जमाया।
AIMIM ने भी उतारा उम्मीदवार, मुकाबला होगा दिलचस्प
इस बार के चुनाव में करावल नगर सीट पर त्रिकोणीय संघर्ष की संभावना है। भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच परंपरागत मुकाबले के अलावा इस बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी अपने उम्मीदवार शोएब जमई को मैदान में उतारा है। शोएब जमई की उम्मीदवारी से मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण हो सकता है, जिससे चुनावी समीकरण बदलने की संभावना है।
चुनाव प्रचार में जुटे कपिल मिश्रा
कपिल मिश्रा ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत बड़े उत्साह के साथ की है। उन्होंने भाजपा की नीतियों और केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का वादा किया है। उन्होंने कहा, “मैं करावल नगर की जनता के लिए समर्पित हूं और इस क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दूंगा।”
त्रिकोणीय संघर्ष से क्या होगा परिणाम?
करावल नगर सीट पर इस बार का चुनाव बेहद रोचक होने वाला है। भाजपा, आप, और AIMIM के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि जनता किसे अपना समर्थन देती है और यह सीट किसके खाते में जाती है।
अगले कुछ दिनों में सभी प्रमुख दलों के अभियान और रणनीतियां चुनावी माहौल को और भी गर्मा देंगी।
रिपोर्ट : हिन्दुस्तान मिरर