हिन्दुस्तान मिरर, 26 फरवरी 2025
– राष्ट्रीय मीडिया महासंघ ने अलीगढ़ में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में सरकार की चुप्पी पर उठाए सवाल
अलीगढ़। राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के तत्वावधान में अलीगढ़ महोत्सव एवं राजकीय कृषि एवं औद्योगिक प्रदर्शनी के मुक्ताकाश मंच पर द्वितीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न और शासन-प्रशासन की लचर कार्यशैली पर गंभीर चिंता व्यक्त की गई। सम्मेलन में मांग उठी कि पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू किया जाए ताकि पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र राघव ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में समाज और सरकार के बीच सेतु का काम करते हैं। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने में पत्रकार महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, लेकिन उनके हितों और सुरक्षा की ओर सरकार का ध्यान नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर सरकार पत्रकार सुरक्षा कानून पर कब तक चुप्पी साधे रहेगी?
एसपी स्तर की जांच के बाद ही हो पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज
राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. मनु सिंह तोमर ने कहा कि किसी भी पत्रकार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से पहले एसपी स्तर के अधिकारी से जांच कराई जानी चाहिए। उन्होंने प्रशासन से अपील की कि पत्रकारों पर बिना ठोस जांच के कोई भी कानूनी कार्रवाई न की जाए।
पत्रकारों को एकजुट होने का संदेश
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब के महामंत्री आर.पी. शर्मा ने की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को आपसी मतभेद भुलाकर एकजुट होना चाहिए। आपसी टकराव से पत्रकारों की छवि धूमिल होती है और अन्य लोग इसका लाभ उठाते हैं। उन्होंने सभी पत्रकारों से एक मंच पर आकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में यासिर अली, मोहम्मद अकरम खान (आज तक), मोहम्मद सोहेल (ईटीवी भारत), मुकेश भारद्वाज (शहीदी दरिया), डॉ. मुजाहिद (आर.के. अस्पताल), खालिद अंसारी (एबीपी नेटवर्क) सहित कई वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
पत्रकारों को जोड़ने के लिए चलाया जाएगा अभियान
राष्ट्रीय मीडिया महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन की ओर से देशभर में पत्रकारों को जोड़ने और उनके हितों की रक्षा के लिए अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने सभी पत्रकारों से महासंघ की सदस्यता लेने और एक-दूसरे का मनोबल बढ़ाने की अपील की।
इस अवसर पर मोहम्मद अनवर खान, खालिद रशीद, सैयद शादाब अली, धर्मेंद्र सिंह राघव, मोहम्मद शाहनवाज, बबलू खान, संजय भारद्वाज सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।