अलीगढ़: नल से आ रहा नाली का गंदा पानी, शिकायत के बाद भी जलकल विभाग बेखबर
हिन्दुस्तान मिरर: 11मार्च: अलीगढ़ के कटरा स्ट्रीट, देहलीगेट क्षेत्र में पिछले 15 दिनों से नल से नाली जैसा गंदा पानी आ रहा है, जिससे स्थानीय लोग बेहद परेशान हैं। क्षेत्रवासियों ने कई बार जलकल विभाग और स्थानीय पार्षद से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया।
जलकल विभाग के जेई एन.के. सिंह और विष्णु कुमार से भी शिकायत की गई, लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिला। लोगों को मजबूरी में पीने के लिए बोतल का पानी खरीदना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि नल से आने वाला पानी काला है और उसमें अपशिष्ट पदार्थ तैरते हुए देखे जा सकते हैं। लोगों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या के समाधान की मांग की है।
स्थानीय निवासी राकेश कुमार, दिनेश कुमार, भरत कुमार, महेशचंद्र, सुनीता, पूनम, जतिन और देवांश ने कहा कि यदि जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे बड़े स्तर पर विरोध दर्ज कराएंगे।