मा0 सांसद की अध्यक्षता में दिशा की बैठक संपन्न

पूर्ण योजनाओं का स्थानीय स्तर पर लोकापर्ण कराया जाए
जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के बीच संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए
मनरेगा श्रमिकों को श्रम विभाग में कराएं पंजीकृत
प्रधानमंत्री आवास योजना में सभी पात्रों की सूची 31 मार्च तक करें पूर्ण

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 07 मार्च 2025: मा0 सांसद श्री सतीश कुमार गौतम की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के 05 ग्राम प्रधानों को भी आमंत्रित किया गया, जिससे ग्राम स्तर की समस्याओं को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जा सके।

योजनाओं के लोकापर्ण पर जोर

मा0 सांसद ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल एवं अन्य माध्यमों से किए गए लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यों को स्थानीय स्तर पर मूर्त रूप दिया जाए। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में भव्य कार्यक्रम आयोजित कर जनता को योजनाओं से अवगत कराया जाए। उन्होंने अधिकारियों से आग्रह किया कि जनप्रतिनिधियों की ओर से की गई शिकायतों और अनुरोधों को गंभीरता से लिया जाए।

मनरेगा एवं कौशल विकास पर जोर

मा0 सांसद ने मनरेगा के तहत 100 दिन कार्य करने वाले श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीकृत कराने के निर्देश दिए, जिससे उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। डीसी एनआरएलएम ने बताया कि जिले में 16,748 स्वयं सहायता समूह गठित किए गए हैं, जिनमें से 14,174 समूहों को रिवाल्विंग फंड उपलब्ध कराया जा चुका है। जिले में 7,863 महिलाएं “लखपति दीदी” बन चुकी हैं। इसके अलावा, 02 ड्रोन दीदी कार्यरत हैं और 29 अन्य के प्रशिक्षण की योजना बनाई जा रही है।

प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के अंतर्गत 13,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनका सत्यापन जारी है। वहीं, ग्रामीण आवास योजना के तहत 31 मार्च तक सभी पात्र लाभार्थियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

अन्य महत्वपूर्ण निर्देश

  • स्वच्छ भारत मिशन के तहत सार्वजनिक शौचालयों की साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।
  • राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल मिशन के तहत कार्यदायी संस्थाओं की बैठक आयोजित की जाए।
  • पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत 932 किसानों को 48 लाख रुपये की धनराशि वितरित की जानी है।
  • 12,000 से अधिक किसानों को मृदा कार्ड वितरित किए गए हैं।
  • नहरों की सफाई में 72 नहरों के 711 किलोमीटर हिस्से की सफाई कराई गई है।

स्वास्थ्य और शिक्षा क्षेत्र में निर्णय

  • टप्पल में 100 शैय्या अस्पताल के लिए भूमि चयन जल्द किया जाए।
  • कायाकल्प योजना में प्रदेश में पहला स्थान और निपुण भारत मिशन में 05वां स्थान प्राप्त किया गया है।
  • रसोइयों एवं शिक्षामित्रों को समय पर मानदेय दिया जाए।
  • नवनिर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों का उद्घाटन स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कराया जाए।

खनन एवं सिंचाई पर चर्चा

मा0 सांसद ने जिला खनन अधिकारी को टप्पल एवं गौतमबुद्धनगर सीमा पर हो रहे अवैध खनन पर नजर रखने के निर्देश दिए। सिंचाई विभाग को चण्डौस स्थित गेस्ट हाउस के जीर्णोद्धार के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में उपस्थित अधिकारी

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती विजय सिंह, मा0 एमएलसी डॉ. तारिक मंसूर, जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह, चेयरमैन अतरौली बीरेन्द्र लोधी, सभी ब्लॉक प्रमुख, जिलाधिकारी संजीव रंजन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह, नगर आयुक्त विनोद कुमार, डीडीओ आलोक आर्य, पीडी भालचन्द त्रिपाठी, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक में पेंशन योजनाओं, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), डिजिटल भारत भू-अभिलेख, विद्युत, आईसीडीएस, उज्ज्वला योजना, डिजिटल इंडिया, बीएसएनएल, पीएम कृषि सिंचाई योजना, अमृत योजना (शहरी), एनएचएआई, बंजारा समाज के लिए मुख्यमंत्री आवास समेत अन्य विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *