डीएम की अध्यक्षता में जिला पर्यावरण, जिला वृक्षारोपण एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

वृक्षारोपण के लिए वर्ष 2025-26 में विभागवार लक्ष्य निर्धारित, पौध तैयार करने एवं स्थल चयन के निर्देश

सभी ग्रामों में मनरेगा पार्क विकसित कर फलदार पौधे रोपित किए जाने के निर्देश

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 05 मार्च 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण, जिला वृक्षारोपण एवं जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी वर्ष 2025-26 के वृक्षारोपण अभियान की तैयारियों की समीक्षा की गई।

विभागवार वृक्षारोपण लक्ष्य तय

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा वृक्षारोपण हेतु विभागवार लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं। इस संबंध में उन्होंने डीएफओ नवीन कुमार को निर्देशित किया कि संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर उपयुक्त स्थल चयन कर पौध तैयार कराई जाए। इसके साथ ही, सभी संबंधित अधिकारियों को सघन वृक्षारोपण तकनीक की जानकारी प्रदान करने हेतु प्रशिक्षण आयोजित करने के भी निर्देश दिए गए।

मनरेगा पार्कों का विकास एवं सिटी फॉरेस्ट का निर्माण

डीएम ने डीडीओ आलोक आर्य को निर्देश दिया कि जिले के सभी 852 ग्रामों में मनरेगा पार्क विकसित किए जाएं। प्रत्येक पार्क कम से कम 2000 वर्गमीटर (आधा एकड़) क्षेत्रफल में विकसित किया जाएगा। इन पार्कों में विशेष रूप से फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में हरियाली के साथ-साथ पर्यावरणीय लाभ भी मिल सके।

इसके अतिरिक्त, नगरीय क्षेत्रों में सिटी फॉरेस्ट विकसित करने के लिए एडीएम प्रशासन पंकज कुमार को निर्देश दिए गए कि पौधरोपण की सभी तैयारियों को समय से पूरा किया जाए।

जैव विविधता एवं आर्द्र भूमि समिति का गठन

जिलाधिकारी ने जैव विविधता समिति एवं आर्द्र भूमि समिति के शीघ्र गठन के निर्देश दिए, ताकि जिले में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें। साथ ही, जिले में स्थित सभी जल निकायों (वाटर बॉडीज) का चिन्हांकन करने के निर्देश भी दिए गए।

हरित चौपाल का आयोजन

सीडीओ प्रखर कुमार सिंह ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वृक्षारोपण के लिए चयनित स्थलों पर पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने प्रत्येक ग्राम में हरित चौपाल आयोजित करने का निर्देश दिया और कहा कि रोस्टर तैयार कर हर शुक्रवार को चौपाल लगाई जाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाई जा सके।

बैठक में उपस्थित अधिकारीगण

बैठक में डीएफओ नवीन कुमार, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, डीडीओ आलोक आर्य, सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, एक्सईएन सिंचाई राजेंद्र कुमार समेत संबंधित विभागों के अधिकारी एवं जिला गंगा समिति के सदस्य ज्ञानेश शर्मा उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने बैठक के अंत में सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के कार्यों को प्राथमिकता दी जाए तथा समय-समय पर प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *