हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 06 मार्च 2025 : जिलाधिकारी संजीव रंजन ने गुरुवार को चंदौखा स्थित शूटिंग रेंज का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्य प्रशिक्षक नरेंद्र मोहन सक्सेना ने उन्हें रेंज की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 50 पंजीकरण हो चुके हैं, जबकि नियमित और अनियमित मिलाकर प्रतिदिन 8-10 प्रशिक्षणार्थी अभ्यास के लिए आते हैं।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने 25 एवं 50 मीटर राइफल रेंज के उच्चीकरण की आवश्यकता पर जोर दिया और एडीएम सिटी को इस संबंध में विस्तृत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा, डीएम ने खुद भी राइफल से लक्ष्य पर निशाना साधकर अभ्यास किया।
बेहतर सुविधाओं के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश
शूटिंग रेंज के सम्पूर्ण परिसर का निरीक्षण करने के बाद जिलाधिकारी ने एडीएम सिटी को निर्देश दिया कि रेंज को और बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रस्ताव तैयार किए जाएं। मुख्य प्रशिक्षक के अनुरोध पर डीएम ने 25 व 50 मीटर राइफल रेंज के उच्चीकरण हेतु आरईडी (राजकीय निर्माण विभाग) से जल्द से जल्द आगणन तैयार कराने के निर्देश दिए।
इस निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने शूटिंग रेंज के महत्व को देखते हुए इसे और अधिक सुसज्जित व अत्याधुनिक बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।