जिलाधिकारी ने कलैक्ट्रेट में आरओ वाटर प्लांट का किया लोकार्पण

कासिमपुर पावर प्लांट द्वारा सीएसआर फंड से की गई स्थापना

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 10 मार्च 2025 : जिले में नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत जिलाधिकारी संजीव रंजन ने सोमवार को कलैक्ट्रेट परिसर में आरओ वाटर प्लांट का लोकार्पण किया। इस आरओ वाटर प्लांट की स्थापना हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना, कासिमपुर के सौजन्य से की गई है। इस परियोजना के लिए लगभग 8 लाख रुपये की धनराशि का प्रावधान सीएसआर फंड के तहत किया गया है।

लोकार्पण समारोह के दौरान जिलाधिकारी संजीव रंजन ने फीता काटकर, नारियल फोड़कर एवं विधिवत पूजा-अर्चना कर इस सुविधा का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस आरओ वाटर प्लांट से सम्पूर्ण कलैक्ट्रेट परिसर में आने वाले नागरिकों को स्वच्छ एवं शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा। उन्होंने कासिमपुर पावर प्लांट प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वच्छ जल स्वस्थ जीवन का आधार है और यह सुविधा निश्चित रूप से क्षेत्रवासियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। उन्होंने इसे एक अनुकरणीय पहल बताते हुए अन्य संस्थानों को भी इसी प्रकार समाज हित में योगदान देने की अपील की।

हरदुआगंज तापीय विद्युत परियोजना कासिमपुर के मुख्य महाप्रबंधक अतुल कुमार ने जानकारी दी कि इस आरओ वाटर प्लांट में उन्नत रिवर्स ऑस्मोसिस तकनीक का उपयोग किया गया है, जिससे जल को हानिकारक तत्वों से मुक्त कर उच्च गुणवत्ता वाला शुद्ध पेयजल प्राप्त किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि इस प्लांट का निर्माण कार्यदायी संस्था सीबीएस इंजीनियरिंग वर्क्स द्वारा किया गया है।

आरओ वाटर प्लांट की विशेषताओं की जानकारी देते हुए महाप्रबंधक अतुल कुमार ने बताया कि इसकी क्षमता 2000 लीटर प्रति घंटा है। निरंतर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 5000 एवं 2000 लीटर क्षमता के दो ओवरहेड टैंक भी लगाए गए हैं। उन्होंने कलैक्ट्रेट आने वाले नागरिकों से इस सुविधा का सदुपयोग करने और जल संरक्षण में सहयोग देने की अपील की।

इस अवसर पर एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, महाप्रबंधक एच. के. गुप्ता, एके सागर (महाप्रबंधक प्रशासन), शशिभूषण वर्मा (अधीक्षण अभियंता), एक्सईएन प्रवीन चौधरी, अधिशासी अभियंता नवीन निश्चल, एडी सूचना संदीप कुमार समेत अन्य कलैक्ट्रेट कार्मिक एवं अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने आरओ वाटर प्लांट की उपयोगिता पर चर्चा की और इसे कलैक्ट्रेट परिसर में आने वाले लोगों के लिए अत्यंत आवश्यक सुविधा बताया। अधिकारियों ने आशा व्यक्त की कि इस पहल से शुद्ध जल की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और आमजन को पेयजल संबंधी किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *