जिलाधिकारी ने किया सीएलएफ एवं टीएचआर प्लांट का निरीक्षण, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने पर दिया जोर

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 31 जनवरी 2025 जिलाधिकारी संजीव रंजन ने शुक्रवार सांय धनीपुर क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के तहत संचालित क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) और टीएचआर प्लांट का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूहों (SHG) से जुड़ी महिलाओं को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के निर्देश दिए।

सीएलएफ दीपक प्रेरणा महिला संकुल समिति का औचक निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सर्वप्रथम ब्लॉक धनीपुर के पनैठी गांव में स्थित “दीपक प्रेरणा महिला संकुल समिति” पहुंचे। यहां उन्होंने सीएलएफ के कार्यों और महिलाओं को मिलने वाले लाभ की जानकारी ली।

सीएलएफ मैनेजर हिना खान ने बताया कि इस सीएलएफ के अंतर्गत 28 ग्राम संगठनों के कुल 383 स्वयं सहायता समूह संचालित हो रहे हैं, जिनसे 4213 परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। समिति को मिशन से 01 करोड़ 47 लाख 40 हजार रुपये का सामुदायिक निवेश निधि (CIF) फंड प्राप्त हुआ है। सीएलएफ की वर्तमान शुद्ध आय 34 लाख 36 हजार 628 रुपये है।

महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के निर्देश

जिलाधिकारी ने समूह की महिलाओं से संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने निर्देश दिया कि सीएलएफ के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ा जाए, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि महिलाओं को सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ दिलाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए

टीएचआर प्लांट का निरीक्षण

इसके पश्चात जिलाधिकारी अकराबाद ब्लॉक के ग्राम लधौआ एवं बौनेर स्थित टेक होम राशन (THR) प्लांट पहुंचे। यहां उन्होंने उत्पादन प्रक्रिया का निरीक्षण किया और अधिकारियों से गुणवत्ता नियंत्रण और वितरण व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

निरीक्षण के दौरान लेखाकार पंकज शर्मा, सहायक ऊषा देवी, डीपीएम वसीम अहमद, बीपीएम गीतेश कुमारी समेत अन्य अधिकारी एवं सीएलएफ से जुड़ी महिलाएं उपस्थित रहीं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *