जिलाधिकारी ने नुमाइश की तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण, अधूरी तैयारियों पर जताई नाराजगी

02 फरवरी से शुरू होगी राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी

पुस्तक मेले में नए लेखकों एवं ज्ञानवर्धक साहित्य को मिलेगी प्राथमिकता

अलीगढ़, 29 जनवरी 2025 : जिलाधिकारी ने बुधवार को 02 फरवरी से प्रस्तावित अलीगढ़ की राजकीय औद्योगिक एवं कृषि प्रदर्शनी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए नुमाइश मैदान का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा की और अधूरी तैयारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को समय सीमा के भीतर सभी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कृष्णांजलि नाट्यशाला एवं कोहिनूर मंच की अधूरी तैयारियां

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी सबसे पहले कृष्णांजलि नाट्यशाला पहुंचे, जहां उन्होंने साज-सज्जा, लाइटिंग एवं साउंड सिस्टम की तैयारियों का अवलोकन किया। कार्य अधूरा पाए जाने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई और अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समय पर पूरे किए जाएं, ताकि प्रदर्शनी के दौरान कार्यक्रमों का संचालन सुचारू रूप से किया जा सके।

इसके बाद उन्होंने कोहिनूर मंच का निरीक्षण किया, जहां रंगाई-पुताई एवं अन्य कार्य प्रगति पर थे। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारी प्रदर्शनी एवं एडीएम सिटी को निर्देश दिया कि सभी मंचों की साज-सज्जा एवं सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए और सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।

पुस्तक मेले को भव्य बनाने पर जोर

जिलाधिकारी ने दरबार हॉल में लगने वाले पुस्तक मेले को और अधिक आकर्षक एवं ज्ञानवर्धक बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) को निर्देशित किया कि पुस्तक मेले में नए लेखकों और ज्ञानवर्धक साहित्य को विशेष रूप से स्थान दिया जाए, ताकि अधिक से अधिक पाठकों को लाभ मिल सके।

कृषि एवं उद्योग कक्ष की तैयारियों का लिया जायजा

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कृषि कक्ष एवं उद्योग कक्ष की तैयारियों की भी समीक्षा की। उप निदेशक कृषि यशराज सिंह से उन्होंने जानकारी ली और निर्देशित किया कि कृषि विभाग से जुड़े सभी स्टॉल्स एवं दुकानों को समय पर लगाया जाए। साथ ही, किसानों को जागरूक करने के लिए विशेष सत्रों का आयोजन किया जाए।

उद्योग कक्ष के निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक बृजेश यादव को निर्देशित किया कि स्थानीय उद्यमियों को प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाए और उनके उत्पादों का प्रदर्शन सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही, विभिन्न विभागीय योजनाओं को प्रदर्शित करने पर भी जोर दिया।

अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में आने वाले दर्शकों को बेहतर अनुभव मिले, इसके लिए सभी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए।

निरीक्षण के दौरान मौजूद अधिकारी

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रखर कुमार सिंह, एडीएम प्रशासन पंकज कुमार, उप निदेशक कृषि यशराज सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राकेश कुमार सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी संजीव पुष्कर, सहायक आयुक्त उद्योग बृजेश यादव, नुमाइश बाबू अर्पित शर्मा सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *