व्यापारी बन्धु शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में पुलिस एवं प्रशासन का करें सहयोग
सुगम यातायात के लिए प्रमुख मार्गों को अतिक्रमणमुक्त कराते हुए यातायात नियमों और प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाए
अलीगढ़ 27 जनवरी 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय व्यापार बन्धु बैठक का आयोजन किया गया। डीएम ने कहा कि शहर में व्यावसायिक उपक्रमों के सुगम संचालन एवं व्यापारियों की समस्याओं के त्वारित निस्तारण के लिए धरातल पर कार्य किए जाएं। उन्होंने व्यापारिक बन्धुओं से भी आव्हान किया कि वह शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने में पुलिस एवं प्रशासन का पूरा सहयोग करें ताकि आमजन को सुगम आवागमन उपलब्ध हो सके।
बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के कोषाध्यक्ष किशन गुप्ता की जिज्ञासू मार्केट गॉधी पार्क पर शौचालल निर्माण एवं नाले ढ़के जाने के संबंध में नगर निगम द्वारा बताया गया कि शौचालन निर्माण के लिए चिन्हत स्थान पर दो निस्प्रयोज्य विद्युत पोल हटाए जाने हैं जिसके लिए विद्युत विभाग द्वारा दिए गए प्राकलन पर भुगतान की कार्यवाही प्रक्रिया में है, विद्युत पोल हटते ही शौचालय निर्माण कराया जाएगा। इसी प्रकार खुले नाले को ढ़कने के लिए आरसीसी स्लैब के निर्माण के लिए निविदा आमंत्रित की गई हैं, जिसके पूर्ण होते ही नाला ढ़कने की कार्यवाही आरम्भ की जाएगी।
अध्यक्ष तालानगरी व्यापार मण्डल धर्मेन्द्र शर्मा द्वारा शहर में यातायात व्यवस्था के संबंध में अपनी शिकायत दर्ज कराई। जिस पर डीएम ने शहर के प्रमुख मार्गाे रेलवे रोड, शाहजमाल, रामघाट रोड, आगरा रोड को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए सुगम यातायात के लिए नियमों और प्रतिबंधों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में इसके साथ ही व्यापारियों द्वारा विभिन्न समस्याओं व शिकायतों के संबंध में अवगत कराया गया जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग को अपनी शिकायतें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि उनकी समस्याओं को अगली बैठक में शामिल किया जा सके।
बैठक का संचालन उपायुक्त प्रशासन राज्य कर चन्द्रशेखर द्वारा किया गया। बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारी व व्यापारी बन्धु उपस्थित रहे।