जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

विभागीय अधिकारी सड़क दुर्घटनाओं को न्यून करने के लिए समेकित रूप से करें कार्य

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़ 24 फरवरी 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि एनएचएआई, परिवहन, पुलिस एवं संबंधित विभाग आपसी समन्वय से जिले में सड़क दुर्घटनाओं को न्यून करने के लिए आपसी समन्वय से समेकित रूप से कार्य करना सुनिश्चित करें। प्रायः देखने में आता है कि विभागीय अधिकारी उत्तरदायित्व निर्धारण से कतराते हैं, जिस विभाग की जो जिम्मेदारी है वह पूरी ईमानदारी से उसका निर्वहन करे। डीएम ने पुलिस विभाग को सचेत करते हुए कहा कि ऑनलाइन चालान प्रक्रिया के उपरांत सभी पुलिस वाले फोटोग्राफर बन गए हैं, जागरूकता अभियान की ओर किसी का ध्यान नहीं है। उन्होंने चालान की कार्यवाही के साथ ही जागरूकता अभियान चलाने के भी निर्देश दिए।

डीएम ने समीक्षा के दौरान सारसौल चौराहे से परिवाहन निगम की बसों को बस अड्डे के भीतर से ही संचालित कराने के निर्देश दिए ताकि आमजन को सुगम यातायात मुहैया हो सके। राष्ट्रीय राजमार्गों पर अवैध कट बंद कराने के संबंध में एनएचएआई द्वारा बताया गया कि 04 अवैध कट को बंद करा दिया गया है अवशेष कट को बंद कराने का कार्य एक सप्ताह में पूर्ण कर लिया जाएगा। जिले में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर सुधारात्मक कार्यों के संबंध में अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी योगेश कुमार ने बताया कि तैवथू व सिंहौर बम्बा पर कार्य प्रगति पर है, रामघाट रोड स्थित बीयर फैक्ट्री व औरेनी दलपतपुर के लिए अभी स्वीकृति नहीं हुई है जबकि गनेशपुर तिराहे के लिए स्वीकृति हो गई है मार्च तक कार्य पूर्ण हो जाएगा। बौनेर तिराहा पर होर्डिंग के संबंध में बताया गया कि माह मार्च तक अनुबंध है उसके उपरांत हट जाएगा। गौमत चौराहे, अण्डला व अर्राना में सुधारात्मक कार्य करा दिए गए हैं जबकि जट्टारी में बाईपास निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।

जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हाईवे या मुख्य मार्ग पर मिलने वाली सड़कों पर झाड़ी कटान, रंबल स्ट्रिप के साथ ही अन्य सुधारात्मक कार्य कराने के साथ ही ग्रामों में समुचित स्थानों पर सड़क सुरक्षा के लिए वॉल राइटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने पेट्रोल पम्पों पर नो हैलमेट-नो पेट्रोल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए डीएसओ को पत्र प्रेषित कराने के भी निर्देश दिए। समुचित पेट्रोलिंग न होने के कारण पार्किंग वाहनों के कारण हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए एनएचएआई को पेट्रोलिंग बढ़ाने और अवैध रूप से वाहन खड़ा करने वालों की सूचना तत्काल आरटीओ को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। शहर में पार्किंग व्यवस्था न होने वाले स्कूल, मैरिज होम एवं हास्पीटल के विरूद्ध एडीए के माध्यम से पत्र प्रेषित कराने के निर्देश दिए। जिले में विक्रय हो रहे अधोमानक हैलमेट के संबंध में जिलाधिकारी ने विक्रय एजेंसी का पता लगाने एवं दुपहिया वाहनों के विक्रय के साथ हैलमेट विक्रय सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटीओ को निर्देशित किया कि सभी विभागाध्यक्षों को इस आशय का पत्र प्रेषित किया जाए कि सभी शासकीय कर्मी कार्यालयों में दुपहिया वाहन से आवागमन के समय हैलमेट का उपयोग अनिवार्य रूप से करें।

जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक में बताया गया कि जिले में संचालित 70 स्कूली वाहनों की फिटनेस नहीं है जिस पर डीएम ने सभी वाहन स्वामियों को नोटिस जारी कर सभी वाहनों की फिटनेस सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने डीआईओएस को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में 18 वर्ष से कम आयुवर्ग वाले छात्र-छात्राओं को दुपहिया वाहनों से प्रवेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *