- पूर्णकालिक चिकित्सकों से निजी प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र लिया जाएगा
- अनाधिकृत रूप से मरीजों को निजी अस्पताल भेजने पर होगी प्राथमिकी
हिंदुस्तान मिरर: अलीगढ़, 24 फरवरी 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सतर्कता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीएम ने निर्देश दिए कि सभी पूर्णकालिक एवं शासकीय चिकित्सकों से निजी प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र लिया जाए।
इसके साथ ही, एनएचएम के तहत आउटसोर्स पर रखे गए चिकित्सकों से भी ड्यूटी अवधि के दौरान निजी प्रैक्टिस न करने का शपथ पत्र लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस संबंध में यदि कोई शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी गोपनीय जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया कि मरीजों को अनाधिकृत रूप से निजी अस्पतालों में ले जाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो। ऐसे मामलों में संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई जाए। उन्होंने कहा कि यदि किसी सरकारी अस्पताल में कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, तो मरीज को रेफरल स्लिप देकर शासकीय चिकित्सालय में निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाए।
बैठक में सीएमओ डॉ. नीरज त्यागी सहित सभी चिकित्सा अधीक्षक एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।