संस्कार प्रेरणा महिला लघु उद्योग का अवलोकन
जिलाधिकारी ने विकासखंड धनीपुर के ग्राम बौनेर स्थित संस्कार प्रेरणा महिला लघु उद्योग पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण किया। यह इकाई राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत संचालित होती है।
महिला सशक्तिकरण की मिसाल
महिला समूह की अध्यक्ष प्रतिमा शर्मा ने जानकारी दी कि दिसंबर 2022 में इस इकाई की स्थापना की गई थी। वर्तमान में यहां 20 महिला कर्मचारी कार्यरत हैं। यह प्लांट दो शिफ्टों में कार्य करता है, जिससे प्रतिदिन 4.5 से 5 मीट्रिक टन पोषाहार तैयार किया जाता है।
गुणवत्ता की जांच और वितरण
निरीक्षण के दौरान पीडी भाल चन्द त्रिपाठी ने बताया कि प्रत्येक लॉट की एफएसएसएआई (FSSAI) मानकों के अनुरूप गुणवत्ता जांच की जाती है। जांच के बाद ही तैयार उत्पाद आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरण के लिए भेजा जाता है।
डीएम ने दी सराहना
जिलाधिकारी ने प्लांट के कुशल संचालन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्य बेहद प्रेरणादायक हैं और अन्य महिलाओं को भी इससे सीख लेनी चाहिए।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान पीडी भाल चन्द त्रिपाठी एवं संबंधित खंड विकास अधिकारी भी उपस्थित रहे।