डीएम ने यूपी बोर्ड परीक्षाओं को सकुशल संपन्न कराने के लिए की बैठक

24 फरवरी से 12 मार्च तक 138 परीक्षा केंद्रों पर होंगी बोर्ड परीक्षाएं

अलीगढ़ में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की यूपी बोर्ड परीक्षाएं 24 फरवरी से 12 मार्च 2025 तक आयोजित की जाएंगी। इस वर्ष कुल 1,04,272 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे।

नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण परीक्षा कराने के निर्देश

जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन ने टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में परीक्षा की शुचिता और गरिमा बनाए रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना सभी अधिकारियों की जिम्मेदारी है।

संवेदनशील जिलों में शामिल, अतिरिक्त सतर्कता के निर्देश

डीएम ने बताया कि अलीगढ़ संवेदनशील जिलों में शामिल है, इसलिए यहां अतिरिक्त सावधानी बरती जाएगी। परीक्षा में गड़बड़ी करने पर 1 करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम

एसपी क्राइम ममता कुरील ने बताया कि हर परीक्षा केंद्र पर 1 सब-इंस्पेक्टर, 2 आरक्षी और 1 महिला आरक्षी तैनात रहेंगे। संवेदनशील केंद्रों पर क्यूआरटी टीम की भी तैनाती की गई है। सोशल मीडिया और अफवाहों पर नजर रखने के लिए गोपनीय अभिसूचना इकाई सक्रिय रहेगी।

डीआईओएस ने परीक्षा तैयारियों की दी जानकारी

डीआईओएस डॉ. सर्वदानंद ने बताया कि 138 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हाईस्कूल में 50,943 और इंटरमीडिएट में 55,329 परीक्षार्थी शामिल होंगे। प्रश्न पत्र पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षित हैं। छात्राओं की तलाशी महिला शिक्षकों द्वारा ही ली जाएगी।

बैठक में कई अधिकारी हुए शामिल

इस महत्वपूर्ण बैठक में एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिल कटियार, सभी बीडीओ, विद्यालयों के प्रधानाचार्य, केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक और सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *