जल एवं दुग्धाभिषेक के लिए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश
हिंदुस्तान मिरर: अलीगढ़, 22 फरवरी 2024 : जिला मजिस्ट्रेट संजीव रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए प्राचीन मंदिर खेरेश्वर धाम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने मंदिर प्रबंधक को पुलिस-प्रशासनिक व्यवस्थाओं में अपेक्षित सहयोग प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
विदित हो कि महाशिवरात्रि के अवसर पर लाखों श्रद्धालु खेरेश्वर धाम में जल एवं दुग्धाभिषेक के लिए पहुंचते हैं। इसे देखते हुए डीएम और एसएसपी ने मंदिर प्रबंधक, पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वैरीकेडिंग, सफाई, सीसीटीवी और सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं।
26 फरवरी को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि
हिंदू पंचांग के अनुसार, 26 फरवरी, बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। इस अवसर पर जलाभिषेक कार्यक्रम को सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए डीएम ने परंपरागत तरीकों से सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
मंदिर प्रबंधक ने प्रशासनिक सहयोग से सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग कतारों की व्यवस्था की जाएगी, जिससे किसी को कोई असुविधा न हो। साथ ही, मंदिर परिसर और आसपास सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे तथा सादा वर्दी में पुलिस बल भी तैनात रहेगा।
इस निरीक्षण के दौरान एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट, एसडीएम कोल दिग्विजय सिंह, बीडीओ लोधा आदिल फैज, सहायक नगर आयुक्त, नायब तहसीलदार कोल, एसएचओ लोधा, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।