हिन्दुस्तान मिरर :अलीगढ़, 27 जनवरी: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जेएन मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक चिकित्सा विभाग में जूनियर रेजिडेंट डॉ. अबसार अहमद को उनके उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए प्रो. टी.एन. कृष्णन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार भारतीय स्वास्थ्य अर्थशास्त्र और नीति संघ (IHEPA) के 12वें वार्षिक सम्मेलन में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में प्रदान किया गया। इस पुरस्कार का उद्देश्य शुरुआती करियर वाले शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करना है।
डॉ. अबसार अहमद ने ग्रामीण अलीगढ़ के जवां ब्लॉक में बहुआयामी गरीबी सूचकांक (MPI) की विश्वसनीयता और वैधता पर गहन अध्ययन किया। उनके शोध पत्र को छह प्रमुख फाइनलिस्टों में से सर्वश्रेष्ठ चुना गया।
सामुदायिक चिकित्सा विभाग की अध्यक्ष प्रो. उजमा इरम ने डॉ. अहमद की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि यह एएमयू के स्वास्थ्य अर्थशास्त्र अनुसंधान क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान को रेखांकित करता है।
डॉ. अबसार अहमद की यह उपलब्धि न केवल एएमयू के लिए गौरव का विषय है बल्कि देश के युवा शोधकर्ताओं के लिए प्रेरणास्त्रोत भी है।