हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 3 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. वकील अहमद खान को अंतरराष्ट्रीय ईएआरजी अवार्ड्स 2025 के अंतर्गत ‘डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन आउटस्टैंडिंग एजुकेटर अवार्ड 2025’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उन्हें शिक्षण और अनुसंधान में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है।
इस प्रतिष्ठित पुरस्कार का आयोजन एंटरप्रेन्योर्स, अकादमिक और रिसर्चर्स गिल्ड ने किया, जिसकी 2025 की संस्करण की मेजबानी फाजिल्का, पंजाब स्थित मैथटेक थिंकिंग फाउंडेशन ने शारदा विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के सहयोग से की।
डॉ. खान ने दो पाठ्यपुस्तकें, ‘बेसिक्स ऑफ फंक्शनल एनालिसिस’ और ‘बेसिक्स ऑफ डिफरेंशियल इक्वेशंस’ लिखी हैं और प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में 188 शोध पत्र प्रकाशित किए हैं। वे मैथमेटिक्स रिव्यूज, यूएसए से भी जुड़े हुए हैं।