डीएम ने जिलास्तरीय समिति का किया गठन
हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 12 मार्च 2025 : जिले में स्वास्थ्यवर्धक और सुरक्षित खाद्य उपभोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 20 मार्च को कृष्णांजलि नाट्यशाला में ईट राइट मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जिलास्तरीय आयोजन समिति का गठन किया है।
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, अपर जिलाधिकारी (नगर) अमित कुमार भट्ट को आयोजन समिति का अध्यक्ष, सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा दीनानाथ यादव को सदस्य सचिव एवं सहायक निदेशक सूचना को समिति का सदस्य नामित किया गया है।
ईट राइट मेला के दौरान स्वस्थ भोजन और पोषण से जुड़ी जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को सुरक्षित, संतुलित और पोषक आहार अपनाने के प्रति जागरूक करना है।