हिन्दुस्तान मिरर: 27 फरवरी: मिर्जापुर: संत नगर थाना क्षेत्र के समसदिया गांव में दबंगों ने कोर्ट के स्टे ऑर्डर के बावजूद जबरन दीवार खड़ी कर जमीन पर कब्जा कर लिया। पीड़ित बुजुर्ग महिला न्याय के लिए भटक रही है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई।
दबंगों ने किया जबरन कब्जा
गांव की रहने वाली बुजुर्ग महिला ने अपनी जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कोर्ट में मामला दायर किया था। कोर्ट ने इस पर स्टे ऑर्डर जारी किया, लेकिन पूर्व प्रधान समेत कई लोगों ने आदेश की अनदेखी करते हुए जबरन दीवार खड़ी कर दी।
पुलिस पर गंभीर आरोप
पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्थानीय पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत का आरोप लग रहा है, जिससे पीड़ित परिवार न्याय से वंचित है।
न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें
कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रशासन की चुप्पी से पीड़िता बेहद परेशान है। वह न्याय पाने के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रही है, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकल पाया।