कृषि यंत्रों पर सरकारी अनुदान का उठाएं लाभ
हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 31 जनवरी 2025 – कृषि विभाग द्वारा वर्ष 2024-25 में विभिन्न योजनाओं के तहत किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उप कृषि निदेशक यशराज सिंह ने बताया कि 04 फरवरी 2025 की रात 12 बजे तक किसान भाई ऑनलाइन माध्यम से कृषि यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं।
किन-किन कृषि यंत्रों की बुकिंग की जा सकती है?
इस योजना के तहत निम्नलिखित कृषि यंत्र उपलब्ध होंगे –
• सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के अंतर्गत –
• रोटावेटर
• कल्टीवेटर
• हैरो
• पावर ऑपरेटेड चैफ कटर
• स्ट्रारीपर
• कंबाइन हार्वेस्टर
• कस्टम हायरिंग सेंटर
• ग्रामीण उद्यमी फार्म मशीनरी बैंक (एफपीओ)
• सीआरएम (क्रॉप रेजिड्यू मैनेजमेंट) योजना के तहत –
• बेलिंग मशीन
• हे-रेक
• रीपर कम बाइंडर
• सुपर सीडर
कैसे करें ऑनलाइन आवेदन?
किसान भाई https://agridarshan.up.gov.in पर जाकर कृषि यंत्रों की बुकिंग कर सकते हैं।
1. पोर्टल पर “किसान कॉर्नर” में जाएं।
2. “यंत्र बुकिंग प्रारंभ” पर क्लिक करें।
3. योजना का चयन करें और उपलब्धता की जांच करें।
4. रिपोर्ट टाइप में जाकर जिला या ब्लॉक का चयन करें।
5. बुकिंग प्रकार में जाकर लॉटरी पर क्लिक करें और इच्छित कृषि यंत्र को चुनें।
6. सफलतापूर्वक आवेदन करने के बाद योजना का लाभ उठाएं।
अधिक जानकारी के लिए कहां संपर्क करें?
किसान भाई अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाकर भी आवेदन कर सकते हैं या कृषि विभाग के स्थानीय कार्यालय से अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
किसान भाइयों से अनुरोध है कि वे समय पर आवेदन कर इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं।