अलीगढ़ 06 फरवरी 2025 नुमाइश मैदान के कृषि कक्ष में आयोजित विराट कृषि मेले के तृतीय दिवस में कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत डा0 ए0के0 सिंह0 उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं में रोग तथा चिकित्सा के सम्बन्ध में विस्तृत रूप से किसान भाईयांे को जानकारी दी। डा0 दीक्षित द्वारा कृषि उत्पादन में जैव उर्वरकों की महत्ता एवं फसल अवशेष प्रबन्धन के विषय पर विस्तार से चर्चा की। डा0 अशरफ ने एकीकृत पोषक तत्व प्रबन्धन एवं जायद सब्जियों में रोग तथा कीटों के रोकथाम के बारे में विस्तृत रूप से कृषक भाईयों को जानकारी दी, शिवकुमार शर्मा, से0नि0स0वि0अधि0कृ0 ने किसानों को मृदा परीक्षण कराकर संतुलित उर्वरकों का प्रयोग कैसे किया जाय के बारे में विस्तृत रूप से किसान भाईयों को जानकारी दी। अमर सिंह, बीज गोदाम प्रभारी, लोधा ने बताया कि गेहॅू के बीज का उत्पादन कैसे किया जाये। संतोष कुमार सिंह, निदेशक बृज किसान फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 ने बताया कि कैसे किसान भाई एफ0पी0ओ0 से जुड़कर सरकारी योजना का अधिक से अधिक लाभ प्राप्त कर सकते है।
मेले में सतीश मलिक, उप कृषि निदेशक (कृषि रक्षा), प्रमोद कुमार उप कृषि निदेशक(शोध), अमित जायसवाल जिला कृषि रक्षा अधिकारी, धीरेन्द्र सिंह चौधरी जिला कृषि अधिकारी, संतोष कुमार प्रभाकर उप सम्भागीय कृषि अधिकारी, डा0 के0डी0 दीक्षित, डा0 अशरफ खॉन, कृषि वैज्ञानिक उपस्थित रहे। अन्त मेंयशराज सिंह उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त किसानों एवं अतिथिगणों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कार्यक्रम के समापन की घोषणा कीे।