हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 28 फरवरी 2025: जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में क्वार्सी कृषि फार्म परिसर स्थित बहुउद्देशीय किसान कल्याण केंद्र सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान बन्धुओं की शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।
कृषि वैज्ञानिकों ने दी तकनीकी जानकारी
किसान दिवस में जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी एवं कृषि वैज्ञानिकों ने जायद फसलों के उत्पादन, उचित प्रबंधन एवं अधिक आय के लिए तकनीकी जानकारी दी। डीएओ ने बताया कि कृषि विभाग द्वारा जायद 2025 में त्वरित मक्का विकास कार्यक्रम के तहत संकर मक्का बीजों का वितरण जिले के सभी राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर किया जा रहा है। जिले में 477 कुन्तल मक्का बीज की आपूर्ति पूरी कर ली गई है।
किसानों की शिकायतों पर डीएम के निर्देश
- बिजली आपूर्ति: किसानों की निर्बाध विद्युत आपूर्ति संबंधी शिकायत पर डीएम ने अधिशासी अभियंता को निर्देश दिया कि सिंचाई के लिए रोस्टर के अनुसार निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करें।
- फसल सुरक्षा: डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गेहूं कटाई के दौरान विद्युत लाइन से आगजनी की कोई घटना न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
- आलू भंडारण शुल्क: किसानों की आलू भण्डारण दर वृद्धि की शिकायत पर डीएम ने किसानों एवं कोल्ड स्टोरेज स्वामियों की बैठक आयोजित करने के निर्देश दिए।
- फसल बीमा व सम्मान निधि: किसान दिवस में फसल बीमा, किसान सम्मान निधि समेत विभिन्न विभागों से संबंधित 18 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनके समाधान हेतु एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों की बैठक में उपस्थिति अनिवार्य
डीएम ने जल जीवन मिशन के किसी भी प्रतिनिधि के बैठक में अनुपस्थित रहने पर स्पष्टीकरण मांगा और निर्देश दिया कि अधिकारियों को जिलास्तरीय बैठकों में स्वयं उपस्थित रहना चाहिए।
प्रतिभागी अधिकारी एवं किसान
इस किसान दिवस में जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल, सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्या, सीवीओ डॉ. दिवाकर त्रिपाठी समेत संबंधित विभागीय अधिकारी एवं किसान बन्धु उपस्थित रहे।