हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़, 18 फरवरी 2025 : जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 25 फरवरी को दोपहर 12 बजे से क्वार्सी फार्म परिसर स्थित किसान कल्याण केंद्र में किया जाएगा।
किसान अपनी समस्याओं का समाधान कराएं
जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र कुमार चौधरी ने सभी किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अपने मुद्दों और शिकायतों के निस्तारण के लिए निर्धारित समय और स्थान पर किसान दिवस में भाग लें।
यह आयोजन किसानों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए किया जा रहा है, अतः सभी किसान अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस अवसर का लाभ उठाएं।