डीएम की अध्यक्षता में जिला सहकारी विकास समिति की प्रथम बैठक संपन्नवर्ष 2025 को घोषित किया गया अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष

अलीगढ़, 27 जनवरी 2025 (हिन्दुस्तान मिरर):
जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला सहकारी विकास समिति की प्रथम बैठक संपन्न हुई। बैठक का संचालन सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता कृष्ण कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि संयुक्त राष्ट्र ने वर्ष 2025 को अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष घोषित किया है। इसके सफल क्रियान्वयन हेतु जिलास्तर पर डीसीडीसी समिति का गठन किया गया है।

जिलाधिकारी ने सहकारिता आंदोलन को अधिकाधिक लोगों तक पहुँचाने और समितियों की संख्या बढ़ाकर उत्पादन को बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंद पड़ी समितियों को पुनः संचालित किया जाए और नई समितियों का गठन कर उन्हें सक्रिय बनाया जाए। इसके लिए संबंधित विभागों को कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में एआर कॉपरेटिव ने बताया कि वर्तमान में जिले में 117 समितियां संचालित हैं और 04 नई समितियों का गठन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दुग्ध विभाग द्वारा 10 तथा मत्स्य विभाग द्वारा 03 नई समितियां गठित की गई हैं। कृषि और पशुपालन विभाग में कोई समिति न होने पर जिलाधिकारी ने इन विभागों को भी नियमानुसार समिति गठन की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए।

सहायक निदेशक मत्स्य प्रियंका आर्या ने जानकारी दी कि जिले में 09 समितियों के माध्यम से लगभग 08 हजार टन का उत्पादन हो रहा है। जिलाधिकारी ने केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाने का निर्देश भी दिया।

बैठक में जिला दुग्ध अधिकारी आलोक कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिवाकर त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी अभिनव सिंह, डीडीएम नाबार्ड नितिन कुमार, जिला सहकारी बैंक के सुनील कुमार समेत अन्य अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *