हिन्दुस्तान मिरर:अलीगढ़, 22 जनवरी: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के हेरिटेज सेल द्वारा ‘सांस्कृतिक विरासत’ विषय पर 27 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक पांच दिवसीय कौशल विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन इस्लामिक आर्किटेक्चर, आर्किटेक्चर विभाग और मुईनुद्दीन अहमद आर्ट गैलरी के सहयोग से आयोजित होगा।
कार्यक्रम संयोजक प्रोफेसर मोहम्मद फरहान फाजली ने जानकारी दी कि प्रतिभागियों को वॉल पेंटिंग, कैलीग्राफी, स्केचिंग और फोटोग्राफी का प्रशिक्षण विशेषज्ञों द्वारा प्रदान किया जाएगा। पहले दो दिन एएमयू की विरासत इमारतों की वाल पेंटिंग आर्किटेक्चर विभाग के सामने की जाएगी, जबकि शेष तीन दिन सर सैयद हॉल (दक्षिण) परिसर में इस्लामी सुलेख, फोटोग्राफी और स्केचिंग की बारीकियां सिखाई जाएंगी।
कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को सांस्कृतिक विरासत के विभिन्न पहलुओं से परिचित कराना है।
हिन्दुस्तान मिरर:अलीग