बांदा में स्कूली वैन और डंपर की टक्कर में एक बच्चे की मौत, पांच घायल

बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कूली वैन और डंपर की टक्कर में एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार पांच अन्य बच्चे घायल हो गए।

https://hindustanmiror.com/wp-content/uploads/2025/02/FDownloader.Net_AQPqzFiyqwUZVAS5ENyl6dkVsYA8xrn2v_5mwtCj3kfsvKN16Xs8s3gqMIfYRP8K7bZWZoHujEXIHtwKFxtm98dl_720p_HD.mp4

घटना का विवरण:

यह हादसा पैलानी डेरा से मरझा रोड पर हुआ, जब स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रही वैन को डंपर ने जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर में वैन सवार एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। घायलों में से दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

ग्रामीणों का विरोध:

वैन और डंपर की टक्कर के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया, जिससे इलाके में तनाव फैल गया।

पुलिस और चिकित्सा सहायता:

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल बच्चों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। जिला अस्पताल में दो बच्चों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *