हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़ 12 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ. जियाउद्दीन अहमद डेंटल कॉलेज के ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जरी विभाग (मौखिक एवं चेहरे के विकार के पुनर्निर्माण से सम्बंधित विभाग) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय ओरल एवं मैक्सिलोफेशियल सर्जन दिवस के उपलक्ष्य में 13 फरवरी, 2025 को निशुल्क ओरल कैंसर जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर डेंटल कॉलेज के ओपीडी 5 में प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर सज्जाद अब्दुर रहमान ने बताया है कि इस शिविर में सामान्य लोगों के अलावा विश्वविद्यालय के शिक्षक, गैर शिक्षक कर्मी तथा छात्र भी अपना परीक्षण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि ओरल कैंसर केम्प स्क्रीनिंग में मुंह की जांच करके कैंसर के लक्षणों का पता लगाया जा सकता है। ताकि रोग को गंभीर अवस्था में पहुंचने से रोका जा सके।
उन्होंने कहा है कि इस संबंध में अधिक जानकारी 8791706254 या 9791112934 से प्राप्त की जा सकती है। शिविर के समन्वयक डा ताबिश रहमान, स्थानीय समन्वयक डा मोहम्मद कलीम अंसारी, कनवीनर डा मोहम्मद दानिश और डा आफिया अम्बरीन हैं।