हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 22 जनवरी: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के सर सैयद हॉल (दक्षिण) में फिट इंडिया सप्ताह 2025 के तहत ऐतिहासिक विलिंगडन पैवेलियन पर एक दिवसीय मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। इस मैच का उद्देश्य छात्रों में फिटनेस, टीम वर्क और खेल कौशल को बढ़ावा देना था।
स्पोर्ट्स वार्डन डॉ. मोहम्मद आतिफ अफजल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने डॉ. फारूक अहमद डार (प्रोवोस्ट) की कप्तानी में हिस्सा लिया। टीम में डॉ. फैजान, डॉ. मोहम्मद कैफ फरशोरी, डॉ. कलीम अहमद और अन्य शामिल थे। छात्र टीम की अगुवाई डॉ. माज अहमद (एमडी स्कॉलर) ने की, जिसमें डॉ. सलमान अहमद, डॉ. वासिफ रजा और अन्य उत्साही खिलाड़ी शामिल थे।
मुख्य अतिथि यूनिवर्सिटी प्रॉक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली ने फिटनेस को समग्र विकास और राष्ट्रीय कल्याण के लिए महत्वपूर्ण बताया। डिप्टी प्रॉक्टर प्रो. सैयद अली नवाज जैदी और सहायक प्रॉक्टर डॉ. राशिद इमरान ने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
यह आयोजन विश्वविद्यालय के फिटनेस-केंद्रित लोकाचार का हिस्सा था और छात्रों को शारीरिक गतिविधियों के प्रति प्रेरित करने का प्रयास था।