मकर संक्रांति पर उमड़ेगा आस्था का जनसागर
गोरखपुर, 13 जनवरी। मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को ब्रह्म मुहूर्त में शिवावतार गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी का भोग अर्पित करेंगे। यह अनुष्ठान नाथपंथ की विशिष्ट परंपरा के तहत आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन के साथ ही बाबा गोरखनाथ की महिमा में लोक आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिलेगा।
सोमवार से ही जुटने लगे श्रद्धालु
बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाने की परंपरा को निभाने के लिए श्रद्धालुओं का आना सोमवार से ही शुरू हो गया। मंगलवार को गोरखनाथ मंदिर में आस्था का सैलाब उमड़ेगा। लाखों श्रद्धालु न केवल उत्तर प्रदेश और बिहार से बल्कि देशभर और पड़ोसी देश नेपाल से भी यहां पहुंच रहे हैं।
सूर्यदेव के उत्तरायण होने पर मनाई जाती है मकर संक्रांति
यह परंपरा सूर्यदेव के उत्तरायण होने के उपलक्ष्य में मनाई जाती है। मान्यता है कि बाबा गोरखनाथ को खिचड़ी अर्पित करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। अरुणोदय काल में मंगलवार को मकर संक्रांति पर्व का शुभारंभ होगा। सबसे पहले गोरक्षपीठ की ओर से योगी आदित्यनाथ खिचड़ी चढ़ाकर बाबा को भोग अर्पित करेंगे।
नेपाल राजपरिवार भी निभाएगा परंपरा
योगी आदित्यनाथ के बाद नेपाल राजपरिवार की ओर से खिचड़ी अर्पित की जाएगी। इसके पश्चात मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे और भक्तजन अपनी खिचड़ी चढ़ाकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।
सुरक्षा और सुविधा का व्यापक इंतजाम
मकर संक्रांति मेले के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं को लेकर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं।
मंदिर परिसर सतरंगी रोशनी से जगमगाया
पूरे मंदिर परिसर को सतरंगी रोशनी से सजाया गया है। श्रद्धालुओं के लिए रैन बसेरों और ठहरने की व्यवस्था की गई है। मेले में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए खाने-पीने और अन्य जरूरी इंतजाम भी सुनिश्चित किए गए हैं।
लोक आस्था का महापर्व
मकर संक्रांति पर खिचड़ी अर्पित करना केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं बल्कि जनमानस की आस्था का प्रतीक है। बाबा गोरखनाथ की महिमा में यह आयोजन हर साल श्रद्धालुओं के लिए एक अनूठा अनुभव लेकर आता है।
गोरखनाथ मंदिर में आस्था का यह महासंगम मकर संक्रांति को एक नई ऊर्जा और उत्साह के साथ मनाने का संदेश देता है।