जिलाधिकारी ने दिलाई शपथ, बीएलओ और मतदाताओं को किया सम्मानित
अलीगढ़, 25 जनवरी 2025 (हिन्दुस्तान मिरर):
15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अलीगढ़ कलैक्ट्रेट सभागार में भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी संजीव ने इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं, ट्रांसजेंडर, प्रथम बार मतदान करने वालों और पिछले निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, स्वीप कॉर्डिनेटर सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया।
जिलाधिकारी का संदेश:
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की रीढ़ है और हर नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वस्थ लोकतंत्र के लिए निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान अनिवार्य है। जाति, धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर योग्य प्रतिनिधि का चयन करना हर नागरिक का नैतिक कर्तव्य है।
मतदाता शपथ:
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों को मतदाता शपथ दिलाई। शपथ में निष्पक्ष और निर्भीक होकर बिना किसी प्रलोभन के मतदान करने का संकल्प लिया गया।
इस कार्यक्रम में दिव्यांग मतदाताओं, 80 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों, ट्रांसजेंडर मतदाताओं, प्रथम बार वोट करने वाले युवाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को सम्मानित किया गया।
प्रमुख सम्मानित व्यक्तियों में दिव्यांग दीपक आर्यन, 80 प्लस लक्ष्मी देवी, ट्रांसजेंडर वैशाली पंडित, और प्रथम बार मतदाता प्रिया, सुहानी चौधरी शामिल रहे। इसके अलावा, बीएलओ खैर से किशन सिंह, कोल से बदरूद्दीन, अलीगढ़ से दिनेश कुमार, और अन्य निर्वाचन अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा पत्र दिए गए।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए जागरूकता बढ़ाने का संकल्प लिया।