अपै्रल 2025 तक सभी निर्माण कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश
हिन्दुस्तान मिरर अलीगढ़ 11 फरवरी 2025 ,प्रदेश के मा0 सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम एवं हथकरघा मंत्री श्री राजेश सचान द्वारा नवीन औद्योगि आस्थान ख्यामई का स्थलीय निरीक्षण कर कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया। संयुक्त आयुक्त उद्योग बीरेन्द्र कुमार द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 62 करोड़ की धनराशि से 116 एकड़ क्षेत्र में औद्योगिक आस्थान उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम (यूपीएसआईसी) द्वारा विकसित किया जा रहा है। इसमें लगभग 150 भूखण्ड रहेंगे, औद्योगिक आस्थान में बाउण्ड्रीवाल निर्माण का कार्य 99 प्रतिशत पूर्ण है और सड़क निर्माण के लिए मिट्टी भराव का कार्य प्रगति पर है।
मा0 मंत्री जी के निरीक्षण के दौरान स्थानीय ग्राम प्रधान एवं नागरिकों ने बताया कि पूर्व में इस स्थान पर जलभराव होता रहा है, ऐसे में औद्यागिक आस्थान के विकास में जलभराव की समस्या को दूर कराया जाए। मा0 मंत्री जी ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अभियंता वाई.पी. सिंह को निर्देशित किया कि एक बार पुनः भूखण्ड स्तर की जांच कराते हुए समुचित कार्यवाही सुनिश्चित कराएं। मा0 मंत्री जी ने ठेकेदार सचिन छावड़ा को निर्देशित किया सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को अप्रैल 2025 तक पूर्ण करा लिया जाए।
इस अवसर पर मा0 विधायक खैर श्री सुरेन्द्र दिलेर, मा0 जिला महामंत्री श्री शिवनारायण शर्मा, सहायक आयुक्त उद्योग बृजेश यादव समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे