जिले के 3,25,531 लाभार्थी कृषकों को 65.1062 करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित
कार्यक्रम का केवीके छेरत समेत सभी विकासखण्डों एवं ग्राम पंचायतों में किया गया सजीव प्रसारण
मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत एवं मा0 सांसद ने लाभार्थियों को वितरित किए प्रशस्ति पत्र एवं मिनी बीज किट
हिंदुस्तान मिरर: अलीगढ़, 24 फरवरी 2025 : मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा बिहार के भागलपुर में आयोजित “किसान सम्मान समारोह” में पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी की गई। इस अवसर पर जिले के 3,25,531 लाभार्थी कृषकों को 65.1062 करोड़ रुपये की धनराशि डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से हस्तांतरित की गई। जिला स्तर पर कृषि विज्ञान केंद्र, छेरत समेत सभी विकास खंड परिसरों, ग्राम सचिवालयों और पंचायत भवनों पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया।
इस कार्यक्रम में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती विजय सिंह, मा0 सांसद श्री सतीश गौतम, राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी भाजपा श्री आर.पी. सिंह, जिलाध्यक्ष चौधरी कृष्ण पाल सिंह, जिला महामंत्री श्री शिव नारायण शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) प्रखर कुमार, उप कृषि निदेशक यशराज सिंह, उप निदेशक उद्यान बलजीत सिंह, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र सिंह चौधरी, और जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जयसवाल उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान किसान सम्मान निधि प्राप्त करने वाले 80 कृषकों को प्रशस्ति पत्र वितरित किए गए, वहीं लगभग 130 कृषकों को मूंग और मक्का फसलों के निःशुल्क बीज मिनी किट प्रदान किए गए। विकासखण्ड स्तर पर संबंधित खंड विकास अधिकारी समेत सहायक विकास अधिकारी (कृषि) द्वारा कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित किया गया।