नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का सम्मान समारोह आयोजित

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़ 8 मार्च 2025 अलीगढ़: जिले में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का भव्य स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ज़िलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया और उन्हें संगठन की मजबूती के लिए कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करने की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता ज़िलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला ने की, जबकि संचालन ज़िलामहामंत्री शिवनारायण शर्मा एवं गोपाल माहेश्वरी ने किया। इस अवसर पर जिला मंत्री अवध प्रकाश सिंह बघेल, जिलामंत्री सुरेश सिंह, शल्यराज सिंह, हरेंद्र सिंह, गौरव शर्मा, हरिशंकर गौर, पूजा दिवाकर सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों का नाम घोषित

इस कार्यक्रम में जिले के विभिन्न मंडलों के नवनिर्वाचित अध्यक्षों को सम्मानित किया गया, जिनमें शामिल हैं:

श्री मनवीर सिंह, श्री राजेश सिंह चौहान, श्री बहादुर सिंह बघेल, श्री रामेश्वर सिंह, श्री अभयदीप,, श्री बनी सिंह, श्री होमेन्द्र कुमार राजपूत, श्री तिलक सिंह, श्रीमती विनीता सिंह चौहान, श्री रजनीश सिंह चौहान श्रीमती उपमा सिंह

भाजपा संगठन को मजबूत करने पर दिया जोर

ज़िलाध्यक्ष चौधरी कृष्णपाल सिंह लाला ने अपने संबोधन में कहा कि पार्टी संगठन की रीढ़ कार्यकर्ता होते हैं और मंडल अध्यक्षों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्षों से आह्वान किया कि वे जनहित की योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं और संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए कार्य करें।

इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने भी अपने विचार साझा किए और भाजपा के सिद्धांतों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *