मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री ने गणतंत्र दिवस परेड की ली सलामी

उत्कृष्ट कार्मिकों और प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

अलीगढ़, 26 जनवरी 2025 (हिन्दुस्तान मिरर):
गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश के मा0 बेसिक शिक्षा मंत्री श्री संदीप सिंह ने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली और मुख्य अतिथि के रूप में मान प्रणाम ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने संविधान की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि संविधान का पालन कर ही हम देश को सशक्त बना सकते हैं।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और बाबा साहब के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। संविधान का सम्मान और पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। मंत्री जी ने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने की अपील की और कहा कि हमारा भारत अब प्रगति के स्वर्णिम युग की ओर बढ़ रहा है।

महाकुंभ की विशेषता पर प्रकाश

श्री सिंह ने उत्तर प्रदेश में आयोजित महाकुंभ का उल्लेख करते हुए इसे भारतीय संस्कृति और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि महाकुंभ “वसुधैव कुटुम्बकम” की भावना को सशक्त बनाता है और सामाजिक समरसता का संदेश देता है।

सम्मान समारोह

इस अवसर पर मंत्री जी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कार्मिकों, संभ्रांत नागरिकों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित लोगों में उप निरीक्षक जितेंद्र सिंह अहलावत, रमाकांत शर्मा, सुरेंद्र सिंह, सत्येंद्र पाल सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और प्रतिभागी शामिल रहे।

मुख्य अधिकारी और अतिथियों की उपस्थिति

समारोह में मंडलायुक्त संगीता सिंह, डीआईजी प्रभारक चौधरी, डीएम संजीव रंजन, एसएसपी संजीव सुमन, सीडीओ प्रखर कुमार सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *