मा0 मंत्री श्री राजेश सचान ने ’’सीएम-युवा’’ के लाभार्थियों को वितरित किए स्वीकृति चैक

एमएसएमई क्षेत्र में उद्योग स्थापना के लिए 05 लाख तक का ऋण बिना ब्याज व बिना गारंटी वाला मिलेगा ऋण

अधिकारी बैंकर्स के साथ समन्वय बैठक कर अधिक से अधिक युवाओं को कराएं लाभान्वित


ऋण वितरण शिविर का शुभारंभ

अलीगढ़, 11 फरवरी 2025 (सू0वि0): प्रदेश के मा0 सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम एवं हथकरघा मंत्री श्री राजेश सचान ने नुमाइश मैदान के कोहिनूर मंच पर मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम-युवा) के अंतर्गत प्रदेश के प्रथम मण्डल स्तरीय ऋण वितरण शिविर का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया।

योजना का उद्देश्य

मा0 मंत्री जी ने ऋण वितरण शिविर में आए युवा उद्यमियों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से सीएम-युवा योजना के तहत प्रथम ऋण वितरण शिविर का आगाज हुआ है। इस योजना के तहत एक अनूठी पहल करते हुए आगामी 10 वर्षों में 10 लाख औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित कराते हुए युवाओं को लाभान्वित करना है।

उन्होंने कहा कि कल्पना करें, जब यही 10 लाख युवा उद्यमी नौकरी देने वाले बन जाएंगे, तो कितने लोगों को रोजगार मिलेगा। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ व आगरा मण्डल के हजारों युवा उद्यमियों को सरकार की वित्तपोषित योजनाओं का लाभ देने के लिए बैंकों को कोड जारी किए गए हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से अपील की कि बैंकर्स के साथ समन्वय बैठक कर अधिक से अधिक युवाओं को योजना से लाभान्वित कराएँ। साथ ही, सभी जनप्रतिनिधियों से योजना का प्रचार-प्रसार बूथ स्तर तक करने का आग्रह किया।

सीएम-युवा योजना की प्रगति

मा0 मंत्री जी ने बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर मा0 उप राष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने ‘‘सीएम-युवा’’ योजना का शुभारंभ किया। इस योजना के तहत प्रदेश में अब तक लगभग 80 हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है, जिनमें से लगभग 36 हजार आवेदन बैंकर्स को प्रेषित किए गए। इनमें से 12,900 युवाओं के ऋण स्वीकृत किए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष में अभी भी लगभग 50 दिन शेष हैं, ऐसे में अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि 2018 में मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आरंभ की गई ‘‘ओडीओपी’’ एवं ‘‘विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना’’ को मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में लागू किया है।

उत्तर प्रदेश का एमएसएमई क्षेत्र में योगदान

मा0 मंत्री जी ने बताया कि पूरे देश में 5 करोड़ एमएसएमई इकाइयों में से लगभग 96 लाख इकाइयाँ उत्तर प्रदेश में हैं, जो कि कुल हिस्सेदारी का 16 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने बताया कि अलीगढ़ में प्रदेश के पहले ‘‘प्लेज’’ (प्लग एंड प्ले) का निर्माण हुआ है, जिसका लाभ जल्द ही यहाँ के उद्यमियों को मिलेगा।

मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी इस योजना को और व्यापक स्तर पर लागू कर रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा औद्योगिक केंद्र बने।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *