हिन्दुस्तान मिरर: 4 मार्च: लखनऊ: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बड़ा बयान, मायावती को कांग्रेस के साथ आने की दी सलाह
कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती को कांग्रेस के साथ आने की नसीहत दी है। उन्होंने कहा कि अगर मायावती को मुस्लिमों की चिंता है, तो उन्हें राहुल गांधी का साथ देना चाहिए।
मुख्य बिंदु:
- कांग्रेस-BSP गठबंधन की अपील: मसूद ने कहा कि BSP को कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए और राहुल गांधी का हाथ थाम लेना चाहिए।
- मायावती से बातचीत को तैयार: मसूद ने साफ किया कि कांग्रेस मायावती से बातचीत के लिए पूरी तरह तैयार है।
- सीटों के बंटवारे पर बयान: उन्होंने कहा कि अगर 403 सीटों में 70 सीटों की बात होती है, तो इसे भीख नहीं समझा जाना चाहिए।
- 80 और 17 का फॉर्मूला नहीं चलेगा: उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश की राजनीति में अब पुराना गणित नहीं चलेगा।
- राष्ट्रीय बनाम क्षेत्रीय दल: मसूद का मानना है कि क्षेत्रीय दल कभी भी राष्ट्रीय दल को खत्म नहीं कर सकते।