पुरानी रंजिश में युवक पर फावड़े से जानलेवा हमला, गंभीर घायल, थाने में दी तहरीर

हिन्दुस्तान मिरर | 31जनवरी 2025

अलीगढ़: जनपद अलीगढ़ के थाना विजयगढ़ क्षेत्र में एक युवक पर पुरानी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नगला बरौठ निवासी राजकुमार (पुत्र श्री जितेंद्र सिंह) पर दिनदहाड़े फावड़े से हमला किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

https://hindustanmiror.com/wp-content/uploads/2025/01/701dd343-1748-45f5-a369-9d43e3a2c36d-1.mov

घटना 30 जनवरी 2025 को दोपहर करीब 1:00 बजे की है, जब राजकुमार अपने खेत से घर लौट रहा था। तभी विजय रावत की ट्यूबवेल के पास आरोपी लोकेश और अनिल कुमार (निवासी बरोठ, थाना विजयगढ़) ने पुरानी रंजिश के चलते उस पर जान से मारने की नीयत से पीछे से फावड़े से वार कर दिया। इस हमले में राजकुमार के सिर और पीठ पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

राजकुमार की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मुन्नी देवी और तुषांत प्रताप सहित कई ग्रामीण एकत्र हो गए और उन्होंने घायल युवक को बचाया। इसके बाद पीड़ित को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक इलाज किया गया।

हमले के बाद आरोपी ने खुलेआम धमकी दी कि “आज तो बच गया है, लेकिन किसी दिन मौका पाकर हत्या कर दूंगा।” बताया जा रहा है कि आरोपी लोकेश एक बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है और पहले भी इस तरह की घटनाओं में शामिल रहा है।

पीड़ित राजकुमार ने थाना विजयगढ़ में तहरीर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *