बदायूं: शराब के नशे में अस्‍पताल में हंगामा, संविदा चिकित्‍सक ने डिप्‍टी सीएमओ बनकर किया रौब

हिन्दुस्तान मिरर: 7 मार्च बदायूं: डिप्‍टी सीएमओ बनकर रौब दिखा रहा था संविदा चिकित्‍सक, शराब पीते हुए लोगों ने घेरा
बदायूं के जिला अस्‍पताल में डिप्‍टी सीएमओ बनकर राौब दिखाते हुए संविदा चिकित्‍सक ने हंगामा शुरू कर दिया। शराब के नशे में वह पहले अस्‍पताल के स्‍टाफ से उलझा, बाद में मरीजों से भी अभद्रता की। पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ है।
बदायूं के जिला अस्‍पताल में डिप्‍टी सीएमओ बनकर राौब दिखाते हुए संविदा चिकित्‍सक ने हंगामा शुरू कर दिया। शराब के नशे में वह पहले अस्‍पताल के स्‍टाफ से उलझा, बाद में मरीजों से भी अभद्रता की। हंगामा ज्‍यादा होने पर किसी ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सख्‍ती दिखाई तो डिप्‍टी सीएमओ बनकर रौब दिखाने वाला संविदा चिकित्‍सक माफी मांगने लगा। पूरे मामले का वीडियो वायरल हुआ है।

https://hindustanmiror.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-07-at-3.40.53-PM-3.mp4

बदायूं: शराब के नशे में अस्‍पताल में हंगामा, संविदा चिकित्‍सक ने डिप्‍टी सीएमओ बनकर किया रौब

पुलिस ने हिदायत देकर छोडा

डिप्‍टी सीएमओ बनकर जिला अस्‍पताल में रौब दिखाने वाले संविदा चिकित्‍सक को जब पुलिस ने फटकारा और जेल भेजने की धमकी दी। इसके बाद उसका सारा नशा उतर गया, पुलिस की सख्‍ती की वजह से वह माफी मांगने लगा। बाद में पुलिस ने उसे हिदायत देते हुए वहां से भगा दिया।

स्‍कार्पियो में हूटर बजाते हुए रौब में चलता है संविदा चिकित्‍सक

संविदा चिकित्‍सक स्‍कार्पियो में हूटर बजाते हुए जिला अस्‍पताल पहुंचा और वहां पर तैनात स्‍टाफ को बेवजह फटकारने लगा। इसी बीच एक एंबुलेंस मरीज को बाहर ले जा रही थी तो एंबुलेंस कर्मियों से भी मारपीट कर दी। बाद में खुद को डिप्‍टी सीएमओ बताकर सभी से अभद्रता करने लगा। इसके बाद कार में ही बैठकर शराब पीने लगा। कार में बैठकर शराब पीते हुए ही किसी ने उसकी वीडियो बना ली। वीडियो बनाने वाले से भी वह उलझता रहा।

झोलाछापों से वसूली के मामले में भी चर्चा में रहता है संविदा चिकित्‍सक

मूलरूप से बिल्‍सी सामुदायिक केंद्र पर तैनात संविदा चिकित्‍सक नीरेश कुमार की स्‍वास्‍थ्‍य विभााग में गहरी पैठ है। वह निजी अस्‍पतालों में चेकिंग करने भी अधिकारियों के साथ जाता है और अस्‍पतालों के रजिस्‍ट्रेशन के नाम पर भी वह खुद ही सौदेबाजी करता है। उसके इशारे पर ही कई अस्‍पतालों के रजिस्‍ट्रेशन हुए हें। इसके अलावा अपनी कार पर सायरन बजाते हुए अपने प्राइवेट कर्मियों के साथ वह झोलाछापों के यहां भी वसूली के लिए चर्चा में रहता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *