लखनऊ: डोनेशन के नाम पर संस्था से 1.50 करोड़ की ठगी, हाईकोर्ट में कार्रवाई की अपील

हिन्दुस्तान मिरर: 27 फरवरी: लखनऊ: में एक बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है, जहां एक संस्था को डोनेशन के नाम पर 1.50 करोड़ रुपये की चपत लगा दी गई। ठगों ने गुजरात में बैठकर यह पूरी धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

कैसे हुई ठगी?

सूत्रों के मुताबिक, साइबर ठगों ने संस्था की बैंक डिटेल हासिल कर ली और खाते में अपना नंबर एड कर दिया। जब पैसा निकाला गया, तो संस्था के डायरेक्टर को इसकी भनक तक नहीं लगी। काफी समय बाद जब फंड का ऑडिट हुआ, तब यह बड़ा घोटाला सामने आया।

संस्था ने हाईकोर्ट में लगाई गुहार

संस्था ने मामले को गंभीरता से लेते हुए हाईकोर्ट में कार्रवाई की अपील की है। वहीं, साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ठगों ने बैंक डिटेल कैसे हासिल की और पैसा कहां ट्रांसफर किया गया।

साइबर क्राइम का बढ़ता खतरा

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि साइबर ठग लगातार नए-नए तरीकों से लोगों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध कॉल या मेल से बचने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *