अलीगढ़, 25 जनवरी: गणतंत्र दिवस समारोह के उपलक्ष्य में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जिमखाना क्लब ने इंटर स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन स्कूल शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर असफर अली खान और गेम्स कमेटी के सचिव प्रोफेसर सैयद अमजद अली रिजवी ने संयुक्त रूप से किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल और सेंट फिदेलिस स्कूल के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच बेहद रोमांचक मुकाबले में कृष्णा इंटरनेशनल स्कूल ने सेंट फिदेलिस स्कूल को 53-49 के स्कोर से हराते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया।
पुरस्कार वितरण समारोह:
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि ईसी सदस्य डॉक्टर मुराद अहमद खान, जिमखाना क्लब के अध्यक्ष डॉ. जमील अहमद और डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स अनीसुर रहमान खान ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।
इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर अरशद महमूद, सरदार हुसैन, अजीजा रिजवी, नवेद खान और खुसरो मारूफ समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
8 स्कूलों ने लिया हिस्सा:
इस टूर्नामेंट में शहर के विभिन्न स्कूलों की 8 टीमों ने भाग लिया, जिससे बच्चों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का माहौल विकसित हुआ। आयोजन ने छात्रों को न केवल अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया, बल्कि खेल के महत्व को भी समझाया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिमखाना क्लब और संबंधित सदस्यों की भूमिका की सराहना की गई।