हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 5 मार्च – अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज की डॉ. प्रतीक्षा राय ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) द्वारा आयोजित डीएम सुपरस्पेशलिटी परीक्षा में पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर विषय में अखिल भारतीय द्वितीय रैंक (AIR-2) प्राप्त की है।
जेएन मेडिकल कॉलेज के क्षय रोग और श्वसन चिकित्सा विभाग के अध्यक्ष प्रो. मोहम्मद शमीम ने डॉ. राय को इस सफलता पर बधाई दी और कहा कि उनकी यह उपलब्धि जूनियर रेजिडेंट्स और मेडिकल छात्रों के लिए प्रेरणा का कार्य करेगी।
शैक्षणिक सफर और उपलब्धियां
डॉ. प्रतीक्षा राय ने जेएन मेडिकल कॉलेज से एमडी पूरा किया और बाद में प्रो. शमीम के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कोविड-19 रजिस्ट्री परियोजना में क्लिनिकल रिसर्च एसोसिएट के रूप में काम किया। उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें यह गौरवशाली उपलब्धि दिलाई है।
जेएन मेडिकल कॉलेज और एएमयू समुदाय ने उनकी इस सफलता पर हर्ष व्यक्त किया है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।