हिन्दुस्तान मिरर, अलीगढ़: श्री खाटू श्याम जी सेवा समिति (रजिo) अलीगढ़ की ओर से इस वर्ष दो दिवसीय भव्य निशान यात्रा एवं श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या और आयोजन के प्रति प्रेम को देखते हुए इस बार महोत्सव को और भी भव्य बनाया गया है।
23 मार्च को भव्य निशान यात्रा का आयोजन
महोत्सव के पहले दिन 23 मार्च (रविवार) को सुबह 7:00 बजे से इमली वाली गली, मीनाक्षी पुल से कलश बैंक्वेट हॉल, तालानगरी तक निशान यात्रा निकाली जाएगी। श्रद्धालुओं को सुबह 6:00 बजे से 7:00 बजे तक निशान वितरण किया जाएगा। समिति द्वारा विशेष रूप से गुलाबी रंग के निशान तैयार करवाए गए हैं, जिन्हें श्रद्धालु बाबा को अर्पित करेंगे।
समिति ने सभी श्याम प्रेमियों से पीले वस्त्र पहनकर सुबह 7:00 बजे इमली वाली गली में उपस्थित होने की अपील की है।
विशेष सुविधा:
श्रद्धालु 82797 54892 नंबर पर व्हाट्सएप/मैसेज करके या उपलब्ध लिंक के माध्यम से निशान बुक करा सकते हैं। एक मोबाइल नंबर पर अधिकतम दो निशान की बुकिंग मान्य होगी।
24 मार्च को श्याम वंदना महोत्सव में होंगे नंदू भैया जी के भजन
महोत्सव के दूसरे दिन 24 मार्च (सोमवार) को शाम 6:30 बजे से कलश बैंक्वेट हॉल, तालानगरी में श्याम वंदना भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा।
इस विशेष आयोजन में परम श्रद्धेय श्री नंदकिशोर शर्मा “नंदू भैया जी” अपनी भजन संध्या से श्रद्धालुओं को बाबा श्याम की भक्ति में सराबोर करेंगे।
कौन हैं नंदू भैया जी?
नंदू भैया जी श्याम जगत में एक प्रसिद्ध भजन गायक हैं। उन्होंने 2000 में 38,000 किलोमीटर की श्याम गुणगान यात्रा कर एक नया इतिहास रचा था।
• मूल रूप से अहमदाबाद, गुजरात के निवासी नंदू भैया जी का जुड़ाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी रहा है।
• वह ग्वालिया स्वीट्स के संस्थापक हैं, जिसका व्यवसाय सैकड़ों करोड़ का है।
• अब तक उन्होंने 3000 से अधिक भजन लिखे हैं।
• उनका प्रसिद्ध भजन “कीर्तन की है रात” श्याम जगत में राष्ट्रगान बन चुका है।
विशेष बात:
• नंदू भैया जी ने 14 वर्षों बाद अलीगढ़ में भजन संध्या करने की स्वीकृति दी है।
• उनके कई शिष्य एक दिन की भजन संध्या के लिए ₹50,000 से ₹10 लाख तक शुल्क लेते हैं, लेकिन नंदू भैया जी नि:शुल्क सेवा करते हैं।
आयोजन को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी जोरों पर
समिति के अध्यक्ष विशाल गर्ग (बीडीके) ने बताया कि यह आयोजन श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। समिति के महामंत्री विनीत वार्ष्णेय बंटी और कोषाध्यक्ष संदीप गर्ग ने बताया कि इस वर्ष की तैयारियाँ जोरों पर हैं और कई अनूठे दृश्य देखने को मिलेंगे।
प्रेस वार्ता में अंकित गुप्ता , अंकित गुप्ता , अवध प्रकाश सिंह बघेल ,हर्ष कुमार , कमल गुप्ता,दुर्गेश अग्रवाल , डीके अग्रवाल, पुष्पेन्द्र गुप्ता , विशाल मित्तल ,राजीव गुप्ता विक्की, हर्षवर्धन गुप्ता , हरीश सैनी ,विशाल विक्रम ,सचिन अग्रवाल , मनोज अग्रवाल ,लवी अग्रवाल , कमल अग्रवाल, सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह आयोजन अलीगढ़वासियों के लिए एक अनूठा धार्मिक अनुभव बनने जा रहा है, जिसमें भक्तगण बाबा श्याम की भक्ति में लीन होंगे।