अधिकतर देखा गया है बच्चों के साथ साथ अधितकर बड़ों को भी महीनों के नाम अंग्रेजी में तो पता होते हैं परन्तु हिंदी में नहीं। संलग्न चित्र में महीनों को इस प्रकार व्यवस्थित किया गया है कि प्रत्येक अंग्रेजी महीने के साथ-साथ उस महीने का हिंदी नाम, उसमें आने वाली ऋतु और सूर्य की चाल (उत्तरायण और दक्षिणायन) का भी ज्ञान होता है।