मेरठ में एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त मुठभेड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कुख्यात अपराधी ढेर

हिन्दुस्तान मिरर” | 26 फरवरी 2025 मेरठ: उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और मेरठ पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य और एक लाख रुपये का इनामी बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र मुठभेड़ में मारा गया। जीतू पर गाजियाबाद में हत्या सहित कई संगीन मामले दर्ज थे और वह हरियाणा से पैरोल पर फरार चल रहा था।

मुठभेड़ का पूरा घटनाक्रम

25/26 फरवरी 2025 की रात करीब 1:24 बजे मेरठ के मुढाली थाना क्षेत्र में एसटीएफ गौतमबुद्धनगर और मेरठ पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया। सूचना मिली थी कि जीतू अपने एक साथी के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के इरादे से इलाके में मौजूद है। पुलिस ने घेराबंदी की और चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल पर आते दो संदिग्धों को रोकने की कोशिश की।

पुलिस के रुकने के संकेत देने पर जीतू ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें जीतू घायल हो गया। उसे इलाज के लिए खरखौदा स्थित सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में दो एसटीएफ कर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कौन था जीतू उर्फ जितेंद्र?

मृतक की पहचान जीतू उर्फ जितेंद्र, निवासी ग्राम असौदा सिवान, थाना असौंदा, जिला झज्जर (हरियाणा) के रूप में हुई। वह लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गौदारा गैंग का सक्रिय सदस्य था।

जीतू पर कई संगीन मामले दर्ज थे:
1. गाजियाबाद में हत्या (2023): प्रमोद कसाना उर्फ लालू की छह गोलियां मारकर हत्या। इस मामले में उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
2. हरियाणा में डबल मर्डर (2016): असौदा गांव के सरपंच और उनके पिता की हत्या। इस मामले में वह आजीवन कारावास की सजा काट रहा था, लेकिन 2023 में पैरोल पर फरार हो गया।
3. दिल्ली में लूट (2016): कंझवाला क्षेत्र में लूटपाट, जिसके बाद उस पर 82/83 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई हुई।

इसके अलावा जीतू पर लूट, डकैती, अवैध हथियार रखने समेत कई अन्य गंभीर मामले दर्ज थे।

बरामदगी

मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने जीतू के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए:
• 01 कारबाइन (9 एमएम) मय मैगजीन
• 22 जिंदा कारतूस (9 एमएम)
• 01 पिस्टल (.32 बोर) मय मैगजीन
• 01 मोटरसाइकिल (बिना नंबर की)
• 01 काला बैग

पुलिस की बड़ी सफलता

एसटीएफ और मेरठ पुलिस की इस संयुक्त कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ बड़ी सफलता मानी जा रही है। जीतू की मौत से लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बड़ा झटका लगा है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी है और फरार साथी की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *