एएमयू में मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यान आयोजित

नशे से बचाव और मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने पर विशेषज्ञों ने दी अहम जानकारी

हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 11 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के सतत एवं प्रौढ़ शिक्षा और विस्तार केंद्र (सीसीएईईई) द्वारा ‘मानसिक स्वास्थ्य और कल्याणः नशे से दूर रहने के उपाय’ विषय पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इस व्याख्यान में मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. शाह आलम ने मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और नशे के खतरों पर प्रकाश डाला।

तकनीक का मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव और समाधान

प्रो. शाह आलम ने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य जीवन की चुनौतियों का सामना करने और समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कठोर पालन-पोषण और शारीरिक दंड बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।

तकनीक के प्रभाव पर चर्चा करते हुए, उन्होंने मोबाइल फोन की लत को एक गंभीर समस्या बताया। एलन मस्क का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि मस्क प्रतिदिन एक घंटे से भी कम समय के लिए मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं। उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन की लत से बचने और आत्म-नियंत्रण विकसित करने की सलाह दी।

बच्चों में मानसिक मजबूती बढ़ाने पर जोर

प्रो. आलम ने मानसिक मजबूती बढ़ाने के लिए सामाजिक मेलजोल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, सुरक्षित कार्य और निवास स्थल, तथा सामुदायिक सहयोग की महत्ता पर जोर दिया। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे की लत से बचने का आह्वान किया और बताया कि नशा युवाओं में मानसिक विकारों का एक प्रमुख कारण बन सकता है।

कार्यक्रम का समापन सीसीएईईई के निदेशक डॉ. शमीम अख्तर के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।


एएमयू के छह छात्रों का एमएस टेलीसीआरएम में चयन

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के एम.टेक, बी.टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एमएस टेलीसीआरएम (फ्लेमन क्लाउडटेक प्राइवेट लिमिटेड), गुरुग्राम द्वारा कैंपस भर्ती अभियान आयोजित किया गया।

चयन प्रक्रिया और सफल छात्र

इस भर्ती अभियान में ऑनलाइन परीक्षा, तकनीकी साक्षात्कार और एचआर साक्षात्कार के बाद 44 शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों में से छह छात्रों का चयन वार्षिक 10 लाख रुपये के पैकेज पर किया गया।

ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर फरहान सईद ने बताया कि चयनित छात्रों में बी.टेक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से मोहम्मद रेहान हैदर काजमी, राफे अहमद, लक्ष्य कमल प्रकाश और सय्यद आरिब हुसैन, तथा बी.टेक कंप्यूटर इंजीनियरिंग से सुमीर वत्स और मोहम्मद वस्साफ अली शामिल हैं।

इस उपलब्धि से विश्वविद्यालय के छात्रों में उत्साह है और शिक्षकों ने चयनित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *