हिन्दुस्तान मिरर: अलीगढ़, 22 फरवरीः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सतत और वयस्क शिक्षा एवं विस्तार केंद्र (सीसीएईई) द्वारा ष्सर सैयद और उनकी विरासतष् विषय पर एक व्याख्यान आयोजित किया गया, जिसे उर्दू विभाग के प्रोफेसर मोहम्मद अली जौहर ने प्रस्तुत किया।
प्रो. जौहर ने सर सैयद अहमद खान की आधुनिक शिक्षा को राष्ट्रीय प्रगति के लिए उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने मदरसतुल उलूम की स्थापना में सर सैयद की भूमिका को रेखांकित किया, जो बाद में अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के रूप में परिवर्तित हुआ और अनेक विद्वानों व नेताओं की पीढ़ियों को दिशा प्रदान की। उन्होंने अलीगढ़ इंस्टीट्यूट गजट और तहजीबुल अख़लाक के माध्यम से सामाजिक सुधार में सर सैयद के योगदान तथा मदरसों के पाठ्यक्रम को आधुनिक बनाने के उनके प्रयासों पर भी चर्चा की।
सीसीएईई के निदेशक, डॉ. शमीम अख्तर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शिक्षार्थियों को सर सैयद के मूल्यों को अपनाने और एक प्रबुद्ध एवं प्रगतिशील समाज के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।