Site icon Hindustan Miror

लोकसभा की टिकट लेकर लौटे सांसद सतीश गौतम और राज्य मंत्री अनूप प्रधान का हुआ भव्य स्वागत

Aligarh Lok Sabha bjp seats ;

भाजपा ने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी की है जिसमे भाजपा ने अलीगढ़ से सतीश गौतम को फिर से प्रत्याशी बनाया है. वरुण गांधी और स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा का टिकट कट गया है

काफी हिला हवाली के बाद अलीगढ़ से सतीश गौतम एक बार फिर भाजपा की लोकसभा टिकट पाने में सफल रहे। वह अब लोकसभा में अपनी हैट्रिक के लिए चुनाव लडेंगे।*

उधर बड़ी खबर ये भी है कि मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी का टिकट पीलीभीत से काट दिया गया है। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी सांसद संघ मित्रा को भी भाजपा ने टिकट नहीं दिया है।हालांकि मेनका गांधी को एक बार फिर भाजपा ने सुल्तानपुर से टिकट दे दिया है। सहारनपुर से भी राघव लखन पाल को भाजपा ने मैदान में उतार दिया है।

Exit mobile version